[post-views]

रैली की तैयारियों में जुटे राकेश दौलताबाद समर्थक, निमन्त्रण शुरू

202

बादशाहपुर, 25 मई (अजय) : बादशाहपुर से विधायक एवं हरियाणा कृषि उधोग निगम के चेयरमैन राकेश दौलताबाद के नेर्त्तिव में हो रही हरियाणा प्रगति रैली की तैयारियों में विधायक समर्थक जुट गये है। जिसको लेकर विधायक टीम जगह जगह लोगों को रैली में पहुँचने के लिए निमंत्रण दे रही है और अपने साथ अन्य लोगों को भी रैली में लाने के लिए अपील कर रही है। रैली पर बोलते हुए विधायक राकेश ने कहा कि रैली की तैयारियों को लेकर सभी की जिम्मेदारी तय की जा चुकी है, जिसके लिए उनकी टीम लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि रैली के मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर होंगे जिसकी अध्यक्षता में हरियाणा प्रगति रैली में माध्यम बादशाहपुर विधानसभा सहित अन्य विधानसभा को भी विकास कार्यो की सौगात मिलेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रगति रैली करने तथा क्षेत्र के लोगो के लिए विकास सौगात रैली के माध्यम देने के लिए वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त करते है, जिन्होंने अपना कीमती समय निकाल कर जनता के बारे में सोचा।

Comments are closed.