[post-views]

रामलीला कमेठी ने वर्धन यादव को गीता भेंट कर किया सम्मानित

47

कांग्रेस  के युवा नेता एवं बादशाहपुर विधानसभा के चर्चित एवं सक्रिय नेता वर्धन यादव को उनके उत्कृष्ट कार्यो तथा समाज सेवा के लिए अपना सहयोग देने पर बादशाहपुर शिव शंकर रामलीला कमेठी द्वारा उनको मंच पर आमंत्रित कर गीता भेट करते हुए श्रीराम नाम का पटका पहनाकर कर भव्य स्वागत एव सम्मानित किया गया। उनके साथ अन्य गणमान्य लोगों का भी रामलीला कमेठी द्वारा सम्मान किया गया। इस दौरान वर्धन यादव ने मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम के अवतार की कहानी अपने शब्दों के माध्यम रामलीला में पहुंची भीड़ के बिच मंच संचालन करते हुए रावण के अहंकार तथा अधर्म पर धर्म की जीत की अहम बातें कही। वर्धन यादव एक अच्छे वक्ता है जिन्हें लोग ध्यान से सुनते है। इस दौरान उन्होंने शिव शंकर रामलीला कमेठी को 21 हजार रूपये नगद धनराशी देकर सहयोग किया। बादशाहपुर में चिनार गार्डन के पीछे आयोजित हुई रामलीला में दशहरे की रात्री को भीड़ भी काफी उमड़ी। इस दौरान राम रावण युद्ध से लेकर रावण दहन के अद्भुत द्रश्यों को देखकर दर्शकों ने खूब मनोरजन किया।

Comments are closed.