[post-views]

रैंप पर बेहद खूबसूरत लगी सलमान-कैटरीना की जोड़ी

93

मौका था डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के शो स्टॉपर के रैम्प वॉक का। जहां सिने जगत की तमाम बड़ी हस्तियां नजर आ रहीं थीं। ऐसे में दबंग हीरो सलमान खान अपने दबंग अंदाज में कैटरीना कैफ के साथ रैंप पर उतरे तो लोगों के मुंह से आह और वाह निकल गया।

दरअसल यह जोड़ी करीब 9 साल बाद रैंप पर वॉक करती दिखी थी। रैंम्प पर दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही थी, वैसे दोनों ने रैंप पर अलग-अलग एंट्री की थी, लेकिन जैसे ही दोनों साथ आए बेहद खूबसूरत दिखने लगे। इस दौरान डिटेल वर्क से डिजाइन की गई ब्लैक शेरवानी में सलमान काफी हैंडसम दिख रहे थे तो वहीं कैटरीना रॉयल लुक में नजर आईं।

यहां कैटरीना ने ओलिव ग्रीन कलर का लहंगा पहना हुआ था। इस फैशन शो के जरिए मनीष मल्होत्रा ने इंडो-पर्शियन कलेक्शन का प्रदर्शन किया है। आपको बतलाते चलें कि कैटरीना तो हमेशा से ही मनीष के लिए रैंप पर अपना जलवा बिखेरती रही हैं, लेकिन यह पहला अवसर था जबकि सलमान ने मनीष के लिए रैंप पर उतरना कुबूल किया और शो में चार चांद लगा दिए।

बहरहाल जिसने भी रैंप से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो फुटेज देखे उन्होंने तो यही कहा कि फिल्मी पर्दे पर धूम मचाने वाली सलमान-कैटरीना की जोड़ी ने तो मानों रैंप पर भी आग लगा दी। दोनों एक साथ कुछ यूं नजर आए मानों ग्रेट कपल मस्त अदाओं के साथ कहीं खोए हुए चले जा रहे हैं।

यही वजह थी कि उनकी एंट्री यहां हुई और वहां दीवानों से दर्शकों ने सीटियां और तालियां बजना शुरु कर दिया। यहां आपको यह भी बतलाते चलें कि प्रियंका चोपड़ा के बैकआउट के बाद अब सलामन और कैटरीना की यह जोड़ी अली अब्बास जफर की फिल्म ‘भारत’ में भी नजर आने वाली है।

Comments are closed.