[post-views]

रणबीर कपूर का खुलासा, ‘ड्रग्स से भी खतरनाक इस नशे का श‍िकार हूं मैं’

46

मुंबई । संजय दत्त की बायोप‍िक संजू ने दिनों बॉक्स ऑफ‍िस पर धूम मचा रखी है। इस फिल्म में रणबीर कपूर ने बखूबी संजय दत्त का किरदार निभाया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने संजय की जिंदगी और रणबीर की पर्सनल लाइफ में सबसे बड़ी समानता के बारे में बताया।

रणबीर कपूर ने कहा,मैं ड्रग्स लेने का ट्रायल कॉलेज के द‍िनों में किया था। लेकिन जल्द मुझे ये एहसास हो गया कि मैंने ड्रग्स लेना जारी रखा तो जिंदगी में किसी काबिल नहीं बन सकूंगा। रणबीर ने कहा,लाइफ में गलतियां सभी करते हैं। वर्तमान समय में मुझे ड्रग्स से भी ज्याद बुरी लत लग चुकी है।

वो है न‍िकोटीन और मिठाईयों की। बता दें संजू में रणबीर कपूर के काम को चारों तरफ से सराहना मिल रही है। बॉक्स ऑफ‍िस पर नजर डालें तो फिल्म ने बाहुबली का र‍िकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इस फ‍िल्म को जहां लोग सराह रहे हैं वहीं कई फैंस इस 3 घंटे की पीआर फिल्म बता रहे हैं। इस लेकर सोशल मीड‍िया ह‍िरानी को ट्रोल भी किया जा चुका है।

Comments are closed.