[post-views]

संजय दत्‍त की तरह यह काम करने पर रणबीर कपूर बोले, न बाबा न…

72

PBK NEWS | नई दिल्‍ली: रणबीर कपूर अपनी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ की रिलीज के लिए तैयार हैं और इस फिल्म की रिलीज के बाद उनका पूरा ध्यान संजय दत्त की जिंदगी पर बन रही फिल्म पर होगा, जिसमें वह संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं, लेकिन वह खुद नहीं चाहते कि कभी उनकी जिंदगी पर कोई फिल्म बने क्योंकि अपनी जिंदगी की हकीकत को पर्दे पर पेश करने की हिम्मत उनमें नहीं है. रणबीर कपूर की ‘जग्गा जासूस’ कई वर्षो के इंतजार के बाद आखिरकार रिलीज के मुहाने पर खड़ी है. यह 18 साल का ‘जग्गा’ जासूस जेम्स बांड की तरह हीरो टाइप जासूस नहीं है लेकिन उनके किरदार को कई जासूसों का मिश्रण कह सकते हैं.

रणबीर कपूर फिलहाल, संजय दत्त की जिंदगी पर बन रही फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. लेकिन जब संजय की तरह की रणबीर की जिंदगी पर फिल्‍म बनाने की बात की गई तो रणबीर ने आईएएनएस को बताया,  ‘मुझे नहीं लगता कि मैं अपनी जिंदगी को लेकर कभी इतना ईमानदार हो पाऊंगा कि अपनी कहानी को पर्दे पर पेश करने की हिम्मत जुटा सकूं. हर किसी में संजय दत्त जितनी हिम्मत नहीं होती क्योंकि बायोपिक में सिर्फ अच्छाइयां ही नहीं बल्कि बुराइयों और कमियों को भी दिखाना पड़ता है. यह बहुत मुश्किल है.’

ranbir kapoor sanjay dutt

संजय दत्‍त की बायोपिक में काफी हद तक संजू बाबा बने नजर आ रहे हैं रणबीर कपूर.

रणबीर ने न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस को दिए इंटरव्‍यू में कहा, ‘जग्गा का किरदार हीरो टाइप किरदार नहीं है क्योंकि जासूस बनने के लिए आपको हीरो की तरह दिखने की जरूरत नहीं है. हम इस किरदार को थोड़ा हटके बनाना चाहते थे और इसलिए हमने जग्गा के हेयरस्टाइल और अन्य तमाम चीजों पर एक्सपेरिमेंट किया. अनुराग दादा जग्गा का अतरंगी टाइप हेयरस्टाइल चाहते थे, जो उसकी पहचान बन सके.’

jagga jasoos

रणबीर को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल पूरे हो गए हैं और वह अपने अब तक के करियर से खासा खुश भी हैं, लेकिन अभी भी रणबीर संतुष्‍ट नहीं हुए हैं. रणबीर का कहना है, ‘मुझे इंडस्ट्री में 10 साल पूरे हो गए हैं और मैं अपने अब तक के करियर से खुश हूं लेकिन संतुष्ट नहीं हूं. अभी भी बहुत कुछ करना है. मैं वही करता रहा हूं जिसे करने में मुझे मजा आता है. मैं आज में जीता हूं, कल की चिंता में नहीं कुढ़ता.’

साढ़े तीन सालों के इंतजार के बाद आखिरकार यह फिल्‍म इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही है. इस फिल्‍म की रिलीज डेट कई बार चेंज की गई है और आखिकार अब यह फिल्‍म 14 जुलाई को रिलीज हो रही है

Comments are closed.