[post-views]

रणजी खिलाड़ी का गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

2,371

बादशाहपुर, 11 फरवरी (अजय) : मूल रूप से फाजिलपुर झाड़सा गांव के रहने वाले रणजी खिलाड़ी रवि शर्मा का अपने पैतृक गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने फाजिलपुर रोड पर धूमधाम से स्वागत किया। ग्रामीणों के साथ आसपास की आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने भी रवि शर्मा को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। फाजिलपुर गांव के और विपुल वर्ल्ड आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष जयवीर यादव ने रवि शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

 रवि शर्मा ने अपने स्वागत कार्यक्रम में कहा कि जिस तरह से गांव के लोगों ने मेरी जीत पर स्वागत किया है इस तरह के कार्यक्रम से खिलाड़ी का मनोबल बढ़ता है। प्रदेश और देश के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों को सभी की तरफ से इस तरह का प्रोत्साहन मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि गांव में ही क्रिकेट खेलना शुरू किया उसके बाद स्कूली स्तर पर क्रिकेट में कई उपलब्धियां हासिल की। उनके बेहतर खेल को देखकर बिहार की रणजी टीम में उनका चयन हो गया। 25 जनवरी को बिहार के पटना में खेले गए बिहार और मणिपुर के बीच रणजी मैच में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया। 54 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति प्रदान की। जयवीर यादव ने कहा कि युवा खिलाड़ी देश के लिए पदक लाकर नाम रोशन कर रहे हैं रवि शर्मा ने भी रणजी ट्रॉफी में बेहतर खेल का प्रदर्शन कर गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

 रवि शर्मा के स्वागत कार्यक्रम में फाजिलपुर गांव के हुकम सिंह, सरजीत सिंह, दिनेश यादव, करण, जीतराम, रामनिवास, धनराज, नितिन यादव, गुलशन, दिवेश, अनिल चौहान, सर्वजीत सिंह, रमेश चावला, विपुल वर्ल्ड आरडब्लूए के संरक्षक युद्धवीर सिंह, विपुल वर्ल्ड आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष जयवीर यादव, नूरपुर गांव के सतीश यादव, हेमू यादव, विकास शर्मा, पलड़ा गांव के गिरीश, बेगमपुर खटोला के लाखन राघव, कमल चौहान, पवन राघव, महेश और फाजिलपुर गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.