[post-views]

रणवीर जब दुल्हनियां लेकर पहुंचे अपने घर

56

इटली में शादी करके दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अब स्वदेश लौट आए हैं। ऐसे में जहां शादी के अनेक फोटोज वायरल हुए वहीं लोगों को दिलचस्पी इस बात को लेकर रही कि आखिर दीपिका का उनकी ससुराल में कैसे स्वागत हुआ। आपको इस बारे में बतला दें कि उनकी ससुराल वाली फोटो यदि आप देखेंगे तो दिल खुश हो जाएगा। दरअसल दीपिका पहली बार अपने ससुराल के तमाम मेंम्बरों के साथ नजर आई हैं। सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल हुआ है उसमें रणवीर की पूरी फैमिली नजर आई है। दीपिका के बगल में ही रणवीर की मां अंजू, उनके बगल में बहन रितिका और फिर उनके पिता जगजीत भवनानी नजर आए।

तस्वीर खिंचवाते सभी सदस्य बेहद खुश लग रहे हैं। यही वजह है कि फोटो तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने इसे खूब लाइक भी किया है। सूत्रों की मानें तो दीपवीर की शादी के फोटो खींचने वाले फोटोग्राफर्स भी उन्हें बधाई देने पहुंचे थे, ऐसे में जहां दीपिका और रणवीर ने उनका शुक्रिया अदा किया वहीं मस्ती-मस्ती में दीपिका फोटोग्राफर्स से चॉकलेट मांगती दिखीं। इससे सभी बेहद खुश हो गए। गौरतलब है कि इटली के लेक कोमो में शादी करने बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपने वतन वापस लौट आए हैं और अब यहां लोग उनके साथ खुशियां बांट रहे हैं।

मुंबई एयरपोर्ट से लेकर उनके घर तक फैंस और मीडिया की भीड़ रही, सभी खुशी-खुशी उनका वेलकम कर रहे थे। अब कहा जा रहा है कि यह जोड़ा जल्द ही बेंगलुरू और मुंबई में रिसेप्शन देगा, जिसके वीडियोज और फोटो भी देखने लायक होंगे। सूत्रों की मानें तो यह रिसेप्शन 21 और 28 नवंबर को होने वाला है। जहां तक दीपिका की ससुराल की बात है तो दीपवीर जैसे ही घर में आए तो तमाम ससुराल वाले रस्म निभाने में लग गए। पति के साथ गृहप्रवेश करवाया गया, जिसके लिए भी खास इंतजाम किया गया था।

Comments are closed.