[post-views]

राव अभय को बादशाहपुर से चुनाव लड़ाने की आवाज बुलंद कर रहे समर्थक

51

बादशाहपुर, 10 सितंबर (अजय): हरियाणा विधानसभा चुनाव की घड़ी नजदीक आने के साथ राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है पार्टी के नेताओं और दावेदारों द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क स्थापित किया जा रहा है और लोग खुले रुप से समर्थन का ऐलान भी कर रहे हैं बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव के प्रबल दावेदार वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व चेयरमैन राव अभय सिंह के समर्थक इस बार अवश्य ही उन्हें बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की जोरदार मांग कर रहे हैं भाजपा से जुड़े राव अभय सिंह के समर्थकों द्वारा द्वारा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से उनको टिकट दिए जाने की मांग की जा रही है राव अभय सिंह बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क स्थापित कर रहे हैं मंगलवार को क्षेत्र के नागरिकों से बातचीत करते हुए राव अभय सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के प्रयास से बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में व्यापक विकास कार्य कराए गए क्षेत्र में अंडरपास फ्लाईओवर और सड़कों के निर्माण से यातायात सुविधा बेहतर हुई है शिक्षा स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर सरकार ने बेहतर काम किए है उधर भाजपा की केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में व्यापक विकास कार्य कराया है इसी का प्रतिफल रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में रोहतक भारी संख्या में जनता ने पहुंचकर प्रदेश में दोबारा भाजपा सरकार के गठन के मिशन पर मुहर लगाई राव अभय सिंह ने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि हमने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए जनता के माध्यम से कई विकास योजनाओं और परियोजनाओं की स्वीकृति कराने का काम किया है और यह प्रयास लगातार जारी रहेगा राव अभय ने कहा कि गुरुग्राम के साथ पूरे दक्षिण हरियाणा में हुए विकास कार्यों को कराने में केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ लोकप्रिय केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का महत्वपूर्ण योगदान है

फोटो: राव अभय सिंह

Comments are closed.