[post-views]

राव अभय को चुनाव लड़ाने के लिए लामबंद होने लगे समर्थक !

53

बादशाहपुर, 13 सितंबर (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व चेयरमैन राव अभय सिंह को बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाने के लिए उनके समर्थक लामबंद होने लगे हैं। राव अभय सिंह के हंस एनक्लेव स्थित आवास और शिकोहपुर मोड़ कार्यालय पर समर्थकों की भारी भीड़ हो रही है और समर्थक उन्हें चुनाव लड़ाने की मजबूत दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रबल समर्थक राव अभय सिंह के समर्थकों का कहना है कि वे पिछले दो दशक से राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर अनवरत प्रयास किया है। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के माध्यम से उन्होंने क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य कराए हैं। देश और प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद राव अभय सिंह ने कई ऐसे विकास कार्यों की स्वीकृति कराई है। जिससे बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास हो सका है समर्थकों का कहना है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी राव अभय सिंह बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रबल दावेदार थे, लेकिन पार्टी से टिकट ना मिलने के कारण चुनाव नहीं लड़े इसके बावजूद वे पार्टी के प्रति निष्ठावान होकर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास करते रहे। समर्थकों द्वारा इस तरफ भाजपा शीर्ष नेतृत्व का ध्यान आकृष्ट कराते हुए राव अभय को चुनाव लड़ने की लगातार मांग की जा रही है।

Comments are closed.