[post-views]

भाजपा सरकार में पूरा हो सका जीएमडीए के गठन का सपना : राव अभय सिंह

153

बादशाहपुर 14 सितंबर (अजय) : वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व चेयरमैन राव अभय सिंह हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं इस दौरान उन्हें लोगों का जोरदार समर्थन भी प्राप्त हो रहा शनिवार को लोगों से बातचीत करते हुए राव अभय सिंह ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से गुरुग्राम के साथ पूरे हरियाणा में 5 साल के अंदर भारी विकास कार्य हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने उन विकास कार्यों का सपना भी पूरा किया जिन कार्यों को पिछली सरकार में दरकिनार किया जाता रहा राव अभय ने कहा कि गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) का गठन भाजपा सरकार के कार्यकाल में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के सहयोग से पूरा हो सका राव अभय सिंह ने कहा कि जीएमडीए के गठन की मांग हमने वर्षों पूर्व  केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समक्ष रखी थी स्वयं उन्होंने ही गुरुग्राम के समग्र विकास के लिए जीएमडीए के गठन का प्रस्ताव रखा था और उन्होंने इसके लिए पूर्व की कांग्रेस सरकार में भी काफी प्रयास किया लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद और उनके प्रयास से यह सपना साकार हो सका राव अभय सिंह ने कहा कि जीएमडीए का गठन होने के बाद गुरुग्राम का समुचित विकास हो रहा है जीएमडीए के माध्यम से बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ पूरे गुरुग्राम में सीवर और पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बड़ी योजनाओं, परियोजनाओं पर काम हो रहा है राव अभय सिंह ने कहा कि इसके अलावा केंद्र और प्रदेश सरकार ने गुरुग्राम में ऐतिहासिक विकास कराए हैं लोगों में भाजपा के प्रति पूर्ण विश्वास है और इसका लाभ पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में प्राप्त होगा राव अभय ने जनसंपर्क के दौरान लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की

Comments are closed.