[post-views]

सतीश यादव ने आरम्भ किया सेक्टर 45 के 18 पार्कों का जीर्णोद्धार कार्य

69

बादशाहपुर, 13 सितम्बर (अजय) : नगर निगम वार्ड 32 के सेक्टर 45 स्थित करीब 18 पार्कों में जीर्णोद्धार के कार्यों का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि कन्हैई के पूर्व सरपंच सतीश यादव एवं वर्तमान पार्षद आरती यादव तथा विशिष्ठ अतिथि अनिल यादव समाज सेवी की उपस्थित में किया गया अनिल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों की मांगों पर काफी समय से सेक्टर 45 के 18 पार्कों के जीर्णोद्धार के लिए स्थानीय लोगों ने मांग करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को भी मांग सौप चुके थे जिसके बाद मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के आदेश पर सेक्टर 45 के सभी 18 पार्कों में जीर्णोद्धार के लिए सतीश यादव ने उद्घाटन करते हुए लोगों के बिच कहा कि भाजपा सरकार के राज में आज सुशांत लोक, सेक्टर 45 सहित पुरे वार्ड 32 में विकास कार्यो की लाइन लगी हुई है वर्षो से जिन सड़कों में बड़े बड़े गड्डे होने से जगह जगह हादसे होते थे उन गड्डों को मरमत करने की बजाये पूरी तरह से नई सड़क बनाकर भाजपा सरकार ने अपना विकास कार्यो का धर्म निभाया है पार्षद आरती यादव ने चुनाव से पूर्व सेक्टर 45 के सभी पार्कों का जीर्णोद्धार करने का वायदा किया था जिसका कार्य शुरू करते हुए लोगों को बड़ी सौगात देने का कार्य किया गया है इस मौके पर सतीश सरपंच कन्हैई, आरती अनिल यादव निगम पार्षद, अमीर सिंह प्रधान आर.डब्लू.ए. सेक्टर 45, रामध्यान यादव, तिरलोक कौशिक व समस्त सेक्टरवासी उपस्थिति थे

Comments are closed.