[post-views]

वि.सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बादशाहपुर क्षेत्र में ये चर्चित नेता बहा रहे पसीना !

146
बादशाहपुर, 17 अगस्त (अजय) : विधानसभा चुनाव घोषित होने में महीनों नही बल्कि अब महज कुछ दिनों का वक्त ही बचा है। जिसको लेकर काफी दिनों से बादशाहपुर क्षेत्र में इन भावी उम्मीदवारों ने अपना पसीना बहाते हुए अपनी उम्मीदवारी पक्की कर चुके है। जिसकी पूरी रिपोर्ट सभी पार्टियों के नेताओं द्वारा हाई कमान तक पहुंचाई जा रही है, क्षेत्र के लोगों ने साफ़ कर दिया है कि कुछ नेताओं की दूकान में कोई सामान नही है, जोकि उपर ही उपर मैदान में बिना कोई कार्य किये टिकट की दावेदारी ठोक रहे है और पार्टी चेहरे पर चुनावी जीत का दम भर रहे है। हालाकि चुनावी मैदान में उतर कर अपना पसीना बहा रहे नेताओं को स्थानीय लोगों का साथ मिल रहा है। लोगों का कहना है कि जिन्हें टिकट मिलेगी एवं निर्दलीय उम्मीदवारी को लेकर लोगों के बिच वह खुद को नया नही समझेगें और लोग उन्हें मान सम्मान भी देंगे। इस दौरान बादशाहपुर क्षेत्र में जहां देखों नजर जाएँ वहां राकेश दौलताबाद एवं वर्धन यादव के जगह जगह बड़े-बड़े होडिंग प्रचार सामग्री से दीवारें एवं यूनिपोल भरी हुई है। वही भाजपा की तरफ से राव अभय चेयरमेन की बड़ी दावेदारी इस बार देखि जा रही है, जिसे इस बार राव इंद्रजीत का आशीर्वाद मिलने की बातें भी सामने आ रही है, तो वही भाजपा संगठन के आशीर्वाद के साथ कमल यादव की भी दावेदारी अहम मानी जा रही है। राकेश दौलताबाद को पंचायत की तरफ से बार निर्दलीय उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है। वर्धन यादव ने इस बार कांग्रेस की तरफ से झंडा बुलंद करते हुए अपनी उम्मीदवारी की ताल ठोकते हुए क्षेत्र में धुँआधार परचार की कमान सम्भाले हुए है, तो वही बीरू सरपंच ने चुनाव लड़ने की तैयारियों को लेकर जमीनी स्तर पर अपनी टीम बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। पूर्व में विधायक रह चुके राव धर्मपाल के बेटे वीरेंद्र यादव भी कांग्रेस टिकट पर अपनी दावेदारी ठोक रहे है। राजेश यादव ने भी चुनाव लड़ने का बिगुल बजाते हुए कांग्रेस की तरफ से यदि टिकट दिया जाता है तो चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा साफ़ कर चुके है।
  विधानसभा चुनाव का बाजार अब पूरी तरह से गर्म हो चूका है। लोगों का तर्क है कि लोकसभा चुनाव में लोगों ने मोदी के चेहरे पर वोट करते हुए अपना मतदान किया था, लेकिन विधानसभा चुनाव में ऐसा नही होने वाला है। विधानसभा चुनाव में लोगों के बीच रहने वाले चेहरे तथा उनका समाजिक आचरण व पिछले 5 साल के दौरान हुए विकास कार्यो को देखते हुए जनता इस बार अपना अगला विधायक चुनने का कार्य करेगी । जनता अपने मन ही मन वर्तमान सरकार का रिपोर्ट कार्ड तैयार करकर बेठी है। आने वाले चुनाव में यह जनता फेसला करेगी कि उन्हें वर्तमान सरकार के कार्यो से संतुष्टि है या फिर वह विकल्प चुनकर अपना फेसला सुनाएगी। इन दिनों बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक चुनाव लड़ने वाले चेहरों की चर्चाओं का बाजार भी काफी गर्म है। लोगों में चर्चा है कि इस बार भाजपा पार्टी से वर्तमान विधायक एवं मंत्री राव नरबीर के अलावा अन्य भाजपाई भी टिकट की दावेदारी ठोक रहे है। लोगों में चर्चा है कि इस बार भाजपा से राव नरबीर के अलावा पूर्व चेयरमेंन राव अभय सिंह, कमल यादव, प्रो.हंशराज यादव, मनीष गाडौली, अनिल यादव सहित कई अन्य नेता भाजपा टिकट की दावेदारी की दौड़ में है । वही कांग्रेस पार्टी से राव धर्मपाल, बेगराज यादव, वर्धन यादव, राजेश यादव अपनी दावेदारी ठोक रहे है यही नही राकेश दौलताबाद व् बीरू सरपंच भी इस चुनाव में आर-पार की लड़ाई में उतर चुके है जोकि दोनों ही अपनी जीत का दम भर रहे है।

Comments are closed.