[post-views]

सांसद निवास पर समर्थकों ने मनाया राव इंद्रजीत का जन्मदिन

61

गुड़गांव/बादशाहपुर 11 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम से सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के आज जन्मदिवस पर राव समर्थकों ने निवास पर पहुंचकर धूमधाम से राव इंद्रजीत का जन्मदिन मनाया इस मौके पर गुरुग्राम से भारी संख्या में समर्थक दिल्ली उनके निवास पर पहुंचे थे जहां पर उन्होंने केक काटकर राव इंद्रजीत को जन्मदिन की ढ़ेर सारी बधाइयां दी राव इंद्रजीत समर्थकों ने उनकी लंबी आयु की कामना करते हुए क्षेत्र की लड़ाई लड़ते हुए गुरुग्राम को विकासशील योजनाएं दिलाने के लिए सांसद राव इंद्रजीत का आभार व्यक्त किया इस मौके पर प्रो हंशराज यादव , बबल यादव , वीरेंद्र यादव उर्फ हबलू ने बोलते हुए कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद राव इंद्रजीत दक्षिण हरियाणा के बब्बर शेर है जोकि अपने क्षेत्र के लोगों को विकास की योजनाएं दिलाने तथा क्षेत्र के लोगों की हक की लड़ाई के लिए हमेशा लड़ते रहते हैं ऐसे कर्मठ व जुझारू नेता के लिए क्षेत्र की जनता हमेशा उनके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है राव इंद्रजीत ने अपने समर्थकों का खुद के लिए आपार प्रेम व समर्थन को राव इंद्रजीत गद गद नजर आ रहे थे जिसे देख उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया इस मौके पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य प्रो हंशराज यादव, राव इंद्रजीत के कट्टर समर्थक बब्बल यादव वजीराबाद, जिला पार्षद वीरेंद्र यादव सहित विभिन्न समर्थक मौके पर मौजूद थे

फोटो : सांसद निवास पर राव इंद्रजीत केक काटकर समर्थकों के साथ खड़े हुए

Comments are closed.