गुरुग्राम, 14 मई (ब्यूरो) : बीजेपी नेता सतीश यादव कन्हेई पूर्व सरपंच ने केंद्रीय राज्य मंत्री और गुरुग्राम से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लोगों से संपर्क स्थापित करते हुए उनको भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की। यादव ने कहा कि 16 मई को सेक्टर 5 ग्राउंड में गृह मंत्री अमित शाह की विशाल रैली है। इस रैली को सफल बनाने के लिए लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है। सतीश कन्हेई ने कहा कि अमित शाह की रैली ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने और नागरिकता कानून लागू करने में गृहमंत्री अमित शाह का बहुत बड़ा योगदान है। इन ऐतिहासिक कार्यों से पूरे देश की जनता बीजेपी सरकार के पक्ष में है। सतीश कन्हेई के पुत्र अनिल यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने देश का अभूतपूर्व विकास कराने का काम किया है। केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार ने जितना कार्य 10 वर्षों में किया है, उतना अन्य सरकारों ने 55 साल में भी नहीं किया। अनिल यादव ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के लोकप्रिय नेता राव इंद्रजीत सिंह ने बीजेपी सरकार के माध्यम से गुरुग्राम का चौतरफा विकास करने का काम किया है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जब क्षेत्र की अनदेखी हुई तब राव इंद्रजीत सिंह ने लंबा संघर्ष कर विकास कराया और बीजेपी की सरकार बनने के बाद उन्होंने हर समय जनता के बीच रहकर उनकी जरूरतों को पूरा किया है। इसको लेकर क्षेत्र की जनता बीजेपी और राव इंद्रजीत के कार्यों से पूरी तरह से संतुष्ट है। इस चुनाव में बीजेपी की भारी मतों से विजय होगी। अनिल यादव ने क्षेत्र के नागरिकों से निवेदन किया कि 16 मई को रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर गृह मंत्री अमित शाह के विचारों को सुनें।
Comments are closed.