[post-views]

राव इंद्रजीत के प्रयासों से नितिन गडकरी करेंगे हजारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास : सतीश यादव

74

बादशाहपुर, 10 जुलाई (अजय) : आने वाले दिनों में रेवाड़ी शहर, रेवाड़ी से नारनौल चंडीगढ़ जाने के लिए लोगों की यात्रा और सुगम होने वाली है। 14 जुलाई को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हजारों करोड़ की राष्ट्रीय राजमार्ग योजनाओं का शिलान्यास कर क्षेत्र को तोहफा देंगे। उक्त जानकारी राव इंद्रजीत सिंह के ख़ास कहे जाने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश यादव कन्हेई ने दी।

सतीश यादव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया है कि रेवाड़ी नारनौल मार्ग पर पिछले कई वर्षों से सड़क दुर्घटनाओं में कॉफी वृद्धि हो गई थी और इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने को लेकर वे प्रयासरत थे। रेवाड़ी नारनौल राष्ट्रीय राजमार्ग इसमें अटेली बाईपास वह नारनौल बाईपास शामिल है। इस योजना पर करीब 2500 करोड रुपए खर्च होंगे। इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के बाद राजस्थान जाने वाले व नारनौल रेवाड़ी आने वाले लोगों यात्रा सुगम हो सकेगी। 14 तारीख को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी करीब 15 सौ करोड रुपए से बनने वाले रेवाड़ी -पटौदी गुड़गांव एन एक्स 352 डब्लू राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास भी करेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग करीब 40 किलोमीटर की लंबाई का होगा।

Comments are closed.