गुरुग्राम, 21 मई (ब्यूरो) : बीजेपी नेता अनिल यादव कन्हई ने केंद्रीय राज्य मंत्री और गुरुग्राम से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लोगों से संपर्क स्थापित करते हुए उनको भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की। अनिल यादव ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के लोकप्रिय नेता राव इंद्रजीत सिंह ने अपने करीब 5 दशक के राजनीतिक कार्यकाल में गुरुग्राम का कायाकल्प करने का काम किया है। गुरुग्राम के नागरिकों ने जब राव इंद्रजीत सिंह को पहली बार जनप्रतिनिधि के रूप में चुना तो उनके सामने क्षेत्र की समस्याओं और विकास की बहुत बड़ी चुनौती थी। ना सड़क थी ना बिजली पानी और सीवर, लेकिन जनता के सहयोग और समर्थन से उन्होंने इन सभी चुनौतियों का सामना करते हुए शहर के विकास को एक नया रूप देने का काम किया। आज गुरुग्राम के नागरिकों को उनके प्रयास से सभी अत्याधुनिक सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। गुरुग्राम हरियाणा का पहला ऐसा शहर है जहां सबसे पहले मेट्रो कनेक्टिविटी हुई। गुरुग्राम हरियाणा का पहला ऐसा जिला है जहां से सबसे अधिक हाईवे गुजर रहे हैं। यही नहीं सबसे अधिक एलिवेटेड कॉरिडोर, रेल कॉरिडोर, मेट्रो विस्तार सहित कई विकास कार्यों में आज गुरुग्राम सबसे आगे है। अनिल यादव ने कहा कि इन सभी अभूतपूर्व विकास कार्यों में दक्षिण हरियाणा के लोकप्रिय नेता राव इंद्रजीत सिंह का महत्वपूर्ण योगदान है। क्षेत्र की जनता इस बात को पूरी तरह से जानती है। अनिल यादव ने कहा कि बीजेपी, पीएम मोदी और राव इंद्रजीत सिंह के प्रति जनता का यही विश्वास उन्हें इस बार सबसे अधिक मतों से विजई बनाएगा।
Comments are closed.