[post-views]

राव इंद्रजीत सिंह ने शायद अंतिम चुनाव कहकर लोगों को किया भावुक : प्रो. हंसराज यादव

2,391

गुरुग्राम ,16 मई (ब्यूरो) : वरिष्ठ भाजपा नेता और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य प्रो.हंसराज यादव ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क स्थापित कर उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। प्रो. हंसराज यादव ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के लोकप्रिय नेता राव इंद्रजीत सिंह ने मेवात में जनसभा के दौरान शायद अंतिम चुनाव कहकर पूरे गुरुग्राम के नागरिकों को भावुक कर दिया है। पिछले करीब 50 वर्षों से पूर्ण समर्पण के साथ गुरुग्राम के विकास और जनता की सुविधाओं के लिए काम करते रहे राव इंद्रजीत सिंह द्वारा ऐसी बात कहे जाने पर पूरे गुरुग्राम में उनके पक्ष में बहुत बड़ा माहौल तैयार हुआ है। लोग उन्हें इस बार ऐतिहासिक मतों से विजय दिलाने की बात कर रहे हैं। प्रो हंसराज ने कहा कि जिस समय मेवात में राव इंद्रजीत सिंह ने इस बात को जनता के बीच कहा उस समय सभी लोग भावुक हो गए और लोगों ने खड़े होकर राव इंद्रजीत सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए। लोगों ने भारी मतों से उन्हें विजय दिलाने का संकल्प दोहराया। प्रो हंसराज यादव ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह एक कुशल अनुभवी और जनहितैषी नेता हैं। फिलहाल दक्षिण हरियाणा में उनका कोई विकल्प नहीं है। इस बात को जनता जानती है। और लोग इस बार  उन्हें बहुत बड़ी विजय दिलाने के लिए तैयार हैं। प्रो हंसराज ने लोगों से निवेदन किया कि 25 मई को कमल के फूल का बटन दबाकर राव इंद्रजीत सिंह को भारी से भारी मतों से विजई बनाएं।

Comments are closed.