[post-views]

राव इंद्रजीत के प्रयासों के चलते शिलन्यास कार्यक्रम में मिलेगी और सौगात : बबल

112

गुडग़ांव, 12 अगस्त (अजय) : वजीराबाद निवासी बबल यादव ने बोलते हुए कहा कि राव इंद्रजीत के प्रयासों के चलते शिलन्यास कार्यक्रम में और कई सौगात मुख्यमंत्री द्वारा मिलने वाली है 14 अगस्त को बादशाहपुर में होने वाले शिलन्यास कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा होडिंग, बैनर तथा यूनिपोल पर बड़े बड़े इश्तेहार लगा कर पोस्टर जंग छेड़ दी है। कि सरकार बड़े स्तर पर गुडग़ांव को विकास के नये मॉडल के रूप में प्रस्तुत करना चाहती है। जिसके लिए तेज गति से गुडग़ांव के मुख्य चौक चौराहों पर फ्लाईओवर तथा अंडरब्रिज के निर्माण में लगी है, इसके साथ अन्य विकास पर भी भाजपा तेजी से कार्य कर रही है।

Comments are closed.