[post-views]

बजट में राव इन्द्रजीत की मांग पर दक्षिण हरियाणा को मिला एम्स : विमल यादव

92

गुड़गांव/बादशाहपुर, 1 फरवरी (अजय) : देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में आज मोदी सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया केंद्र में सत्तासीन नरेंद्र मोदी सरकार के आखिरी बजट में वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, वित्तमंत्री ने हरियाणा के रेवाड़ी को बड़ा तोहफा देते हुए यहां पर 22 वां ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट बनाने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि इसे दक्षिण हरियाणा में रेवाड़ी जिले के बावल शहर के मनेठी में बनाया जाएगा।

कुछ दिनों पहले गुरुग्राम के सुल्तानपुर में आयोजित हुई जन विकास रेली में प्रधानमंत्री के समक्ष राव इन्द्रजीत द्वारा रखी गई मांगों पर ध्यान देते हुए दक्षिण हरियाणा को अंतिम बजट में 22वें एम्स देने की घोषणा की गई है जोकि राव इन्द्रजीत सिंह की मेहनत का सबसे बड़ा फल मोदी सरकार ने दक्षिण हरियाणा की जनता को दिया है उक्त बातें गुरुग्राम नगर निगम के प्रथम मेयर विमल यादव ने बोलते हुए कही विमल यादव ने कहा कि आज समक्ष हरियाणा के लिए बड़ा ही ऐतिहासिक दिन है राव इंद्रजीत के अथक प्रयास से ही दक्षिण हरियाणा को 22वे एम्स की घोषणा हो सकी है । 14 दिसंबर 2018 वित्त मंत्री अरुण जेटली व 18 दिसंबर जेपी नड्ढा से मिलकर रखी गई एम्स की मांग के लिए मिले आज का दिन ऐतिहासिक है इस बड़ी उप्लब्दी पर राव इन्द्रजीत की समर्थकों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं व् दक्षिण हरियाणा की जनता ख़ुशी की लहर है गुरुग्राम की जनता का कहना है कि राव इन्द्रजीत के बल पर ही आज गुरुग्राम में जीडीए के साथ साथ दक्षिण हरियाणा को एम्स मिला है जिसके लिए उनका आभार व्यक्त करते है

Comments are closed.