[post-views]

राव इंद्रजीत के समर्थन में कल दिखेगें गजराज दायमा ताकत

153

राव इंद्रजीत सिंह के समर्थक गजराज दायमा कल अपने दल बल के साथ पहुंचकर कार्यक्रम में ताकत दिखाने का कार्य करेगें, इसके लिए उन्होंने जगह जगह लोगों को कार्यक्रम के निमन्त्रण दिए और लोगों को कार्यक्रम में पहुँचने का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि दल बल के साथ कल कार्यक्रम में पहुंचेगें। उन्होंने शहीदों के सम्मान में होने जा रहे कार्यक्रम के लिए स्थानीय लोगों को भारी भीड़ के साथ पहुँचाने के लिए निवेदन किया। स्थानीय लोगों ने आश्वासन देते हुए कार्यक्रम में आने की बातें कही है। इस कार्यक्रम को लेकर शहर के लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें कि यह दिन 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद राव तुलाराम की शहादत पर मनाया जाता है राव तुलाराम का जन्म रेवाड़ी के रामपुरा में 9 दिसंबर 1825 को हुआ था। उस वक्त उनके पिता राव पूर्ण सिंह का रेवाड़ी (अहीरवाल) में राज था। राव तुला राम जब 14 साल के थे तब उनके पिता का देहांत हो गया था। उसके बाद 14 साल की उम्र में ही उन्होंने राज गद्दी संभाल ली। लेकिन पिता की मौत के बाद अंग्रेज़ों ने उनकी रियासत पर धीरे-धीरे कब्जा कर दिया। इसके बाद राव तुलाराम ने अपनी सेना तैयार की। 1857 के विद्रोह की आग जब मेरठ तक पहुंची तो वो भी इस क्रांती में कूद पड़े। राव तुलाराम और उनके भाई के नेतृत्व में रेवाड़ी की सेना ने अंग्रेज़ी हुक़ूमत की नाक में दम कर दिया और रेवाड़ी व उसके आस-पास के कई इलाकों पर कब्ज़ा कर लिया। 23 सितंबर 1863 को उन्होंने काबुल में अंतिम सांस ली। राव तुला राम ने भारत को आज़ाद कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

Comments are closed.