[post-views]

राव इंद्रजीत के समर्थन में उमड़ी भीड़ ने पटौदा में रचा इतिहास : प्रवीन त्यागी

59

बादशाहपुर से राव इंद्रजीत के ख़ास कहे जाने वाले प्रवीन त्यागी भी आज अपने समर्थको के साथ पटौदा समारोह में शहीदों को नमन करने पहुंचे। राव इंद्रजीत के समर्थन में पहुंची भारी लाखों की भीड़ को देख प्रवीन त्यागी ने प्रतिकिया देते हुए कहा कि आज यहाँ पहुंची भीड़ ने बड़ा इतिहास रचने का कार्य किया है। इस कार्यक्रम के साक्षी बने हरियाणा सरकार के मंत्रियों से लेकर विधायक एवं सांसद तथा भाजपा पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ भी मोजूद रहे। जिन्होंने राव इंद्रजीत के समर्थन में पहुंची भीड़ को देख गद गद नजर आये। त्यागी ने कहा कि राव इंद्रजीत का दक्षिण हरियाणा में बड़ा प्रभाव है जिसका ख़ास असर आज यहाँ देखने को मिला आगे भी इसी तरह क्षेत्र की जनता राव इंद्रजीत के साथ खड़ी है।

Comments are closed.