बादशाहपुर, 18 जुलाई (अजय) : गुरुग्राम में राव इंद्रजीत के प्रयासों से बने बादशाहपुर एलिवेटेड रोड का उद्घाटन आज केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर देवी लाल स्टेडियम में शाम 5 बजे सौगात देने जा रहे है। हालाकि सोहना रोड पर जाम न रहे उसके लिए सरकार के आदेश पर एलिवेटेड रोड पहले ही खोल दिया गया था, लेकिन आज इसका विधिवत उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी करने जा रहे है। उक्त विषय में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य प्रो.हंसराज यादव, सतीश कन्हेई, सतीश यादव नवादा ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम को तेज रफ्तार देने के लिए गुरुग्राम में हाइवे निर्माण को लेकर केंद्र से काफी बड़ी सौगात दिलाने का कार्य किया है। कांग्रेस समय के दौरान गुरुग्राम में जगह जगह जाम लगे रहते थे, लेकिन भाजपा सरकार में आने के बाद उन्होंने केंद्र में पहली बार जब मोदी सरकार बनी और हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी तो गुरुग्राम का कायाकल्प शुरू होने लगा। राव इंद्रजीत के प्रयासों से ही गुरुग्राम में बड़े बड़े चौक चौराहों पर फ्लाईओवर, अंडरपास, एलिवेटेड रोड दिलाने का कार्य किया है, जिसकी वजह से आज गुरुग्राम रफ्तार भर रहा है। इन हाइवो के निर्माण से ही आज गुरुग्राम की अलग पहचान बनी है। जिसके लिए क्षेत्र की जनता भाजपा सरकार एवं केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सरकार का हार्दिक आभार व्यक्ति करती है।
Comments are closed.