[post-views]

राव इंद्रजीत के रोड शो में जनता की ऐतिहासिक भीड़ जुटेगी : अनिल यादव

1,364

गुरुग्राम, 19 मई (ब्यूरो) : बीजेपी नेता अनिल यादव कन्हेई ने केंद्रीय राज्य मंत्री और गुरुग्राम से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लोगों से संपर्क स्थापित करते हुए उनको भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की। अनिल यादव ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के लोकप्रिय नेता राव इंद्रजीत सिंह का 21 मई को शाम 4 बजे से गुरुग्राम के प्रेम मंदिर से भव्य रोड शो निकलेगा जो सदर बाजार होते हुए अग्रसेन चौक तक पहुंचेगा। इस रोड शो में बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ भारी संख्या में लोग शामिल होंगे। अनिल यादव ने लोगों से निवेदन किया कि रोड शो में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। अनिल यादव ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह द्वारा गुरुग्राम के विकास के लिए किए गए अभूतपूर्व कार्यों और उनके कुशल नेतृत्व के कारण उन्हें क्षेत्र की जनता का भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है। अनिल यादव ने कहा कि हरियाणा  में सबसे अधिक गुरुग्राम का विकास हुआ है जिसका श्रेय राव इंद्रजीत सिंह को जाता है। उन्होंने केंद्र सरकार के माध्यम से गुरुग्राम के विकास को विश्वस्तरीय रूप दिया है। राव इंद्रजीत सिंह के कुशल नेतृत्व और बेदाग छवि के कारण केंद्र सरकार से उन्हें हमेशा प्राथमिकता मिली है और उन्होंने गुरुग्राम के विकास से संबंधित जो भी बड़े प्रस्ताव सरकार के सामने रखे उसे स्वीकृति प्रदान की जाती रही। इन अच्छे कार्यों की बदौलत जनता का लगाव उनसे जुड़ा हुआ है। यही कारण है कि उनकी जनसभाओं और रैलियों में जनता की भीड़ उमड़ रही है। अनिल यादव ने कहा कि 21 मई को होने वाले रोड शो में भी जनता की ऐतिहासिक भीड़ जुटेगी और यह रोड शो बीजेपी की जीत का नया रिकॉर्ड कायम करेगा। इस बार राव इंद्रजीत सिंह सर्वाधिक मतों से विजई होंगे।

Comments are closed.