[post-views]

राव इन्द्रजीत को मंत्री बनने पर बादशाहपुर के लोगों ने दी बधाई

2,490

 बादशाहपुर, 12 जून (अजय) : प्रदेश की राजनीति के लौह पुरुष राव इन्द्रजीत सिंह के नरेंद्र मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने पर बादशाहपुर क्षेत्र से प्रो.हंसराज यादव, जगजीत यादव, सुरेन्द्र तंवर सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने गुलदस्ता देकर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर सभी ने उनके योगदान की सराहना की और विश्वास जताया कि वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अपनी महती भूमिका निभाएंगे।  बादशाहपुर क्षेत्र से आए गणमान्य व्यक्तियों ने राव इन्द्रजीत सिंह को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और उनके आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान सभी ने उनकी राजनीतिक कुशलता और नेतृत्व क्षमता की तारीफ की। प्रो.हंसराज यादव ने कहा राव इन्द्रजीत सिंह एक अनुभवी और प्रभावशाली नेता हैं। उनके मंत्री बनने से निश्चित ही हमारे क्षेत्र और देश को बहुत लाभ होगा। उनके नेतृत्व में हम विकास की नई ऊंचाइयों को छूने की उम्मीद कर सकते हैं। जगजीत यादव ने कहा कि राव इन्द्रजीत सिंह का मोदी कैबिनेट में शामिल होना हमारे लिए गर्व की बात है। वे अपनी नीतियों और कार्यशैली से देश को मजबूती प्रदान करेंगे और प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। इस अवसर पर राव इन्द्रजीत सिंह ने सभी का धन्यवाद किया और कहा, मैं आप सभी का आभारी हूं जिन्होंने मुझे इस महत्वपूर्ण पद के लिए अपना समर्थन दिया। मैं प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के विकास और प्रगति के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करूंगा।

Comments are closed.