[post-views]

राव इंद्रजीत ने गुरुग्राम के विकास को शून्य से शिखर तक पहुंचाया : सतीश यादव

3,276

गुरुग्राम, 21 मई (ब्यूरो) : वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश यादव नवादा ने केंद्रीय राज्य मंत्री और गुरुग्राम से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क तेज कर दिया है। सतीश यादव ने क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से राव इंद्रजीत सिंह को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम के विकास को शून्य से शिखर तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने अपने प्रतिनिधित्व की शुरुआती दौर में ही गुरुग्राम में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ बहुत बड़ा संघर्ष कर नगर निगम से गठन से लेकर जीएमडीए का गठन कराने का काम किया, जिसके माध्यम से आज गुरुग्राम के कोने-कोने में बिजली पानी सड़क और सीवर की सुविधा उपलब्ध हो सकी है। राव इंद्रजीत सिंह ने केंद्र सरकारों के माध्यम से जितनी विकास परियोजनाएं गुरुग्राम के लिए स्वीकृत कराईं हैं, उतनी पूरे प्रदेश में कहीं नहीं स्वीकृत हुईं। सतीश यादव ने कहा कि आज गुरुग्राम चारों तरफ से हाईवे से घिरा हुआ है। आज गुरुग्राम से पूरे प्रदेश की बेहतर रोड कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सकी है। इसके साथ शिक्षा चिकित्सा और सड़क बिजली पानी के क्षेत्र में भी उन्होंने ऐतिहासिक काम करने का काम किया है। सतीश यादव ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह के अच्छे कार्यों के साथ इस समय पीएम मोदी द्वारा कराए गए ऐतिहासिक कार्यों का भी लाभ बीजेपी को प्राप्त हो रहा है और इसके कारण गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह की बहुत बड़ी विजय सुनिश्चित होगी। सतीश यादव ने लोगों से निवेदन किया कि देश के विकास और गुरुग्राम को विश्व स्तरीय शहर बनाने के लिए राव इंद्रजीत सिंह को भारी मतों से विजई बनाएं।

Comments are closed.