गुरुग्राम, 10 अगस्त (ब्यूरो) : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के विश्वास पात्र प्रो. हंसराज यादव बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक की दावेदारी ठोक रहे हैं। क्षेत्र की जनता के बीच चर्चा जोरों पर है कि अगर राव इंद्रजीत ने अपनी वीटो पॉवर का इस्तेमाल कर प्रो. हंसराज यादव को भाजपा की टिकट दिलाई, तो वे निश्चित रूप से विधायक बन सकते हैं। प्रो. हंसराज यादव को राव इंद्रजीत का करीबी माना जाता है, और उनकी कड़ी मेहनत और जनता से जुड़ाव के कारण वे क्षेत्र में एक लोकप्रिय चेहरा बन चुके हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर उन्हें भाजपा की टिकट मिली, तो वे बड़े मतों से जीत हासिल करेंगे। जनता क्षेत्र में कहने लगी है कि राव इंद्रजीत की सिफारिश पर प्रो. हंसराज यादव को भाजपा की ओर से टिकट मिलना लगभग तय है। प्रो. हंसराज यादव की राजनीतिक समझ और अनुभव ने उन्हें इस दौड़ में सबसे आगे रखा है। उनका कहना है मेरा उद्देश्य क्षेत्र की जनता की सेवा करना है, और अगर मुझे मौका मिला, तो मैं अपने क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या राव इंद्रजीत की वीटो पॉवर का इस्तेमाल प्रो. हंसराज यादव के पक्ष में होता है और क्या वे भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़कर बादशाहपुर के विधायक बनते हैं। क्षेत्र की जनता ने पहले ही अपना मन बना लिया है, और अब सबकी नजरें भाजपा के फैसले पर टिकी हैं।
Comments are closed.