गुरुग्राम, 7 फरवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज दायमा के पुत्र, युवा नेता और पार्षद पद के भावी उम्मीदवार हरिंद्र दायमा ने कहा कि हरियाणा के लोकप्रिय नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह अपने नेक प्रयासों से गुरुग्राम के साथ पूरे दक्षिण हरियाणा को विकास की बुलंदियों पर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री आए दिन गुरुग्राम में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने रविवार को वजीराबाद में करोड़ों रूपए की विकास परियोजनाएं जनता को समर्पित किया। उन्होंने 32 लाख रूपए की लागत से गांव वजीराबाद में बनाए गए स्वागत द्वार तथा 3 करोड़ रूपए की लागत से बनाए गए आधुनिक सामुदायिक केन्द्र का उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया कि गुरुग्राम में आधारभूत सुविधाओं के विकास में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। क्षेत्र की आवश्यकता तथा स्थानीय नागरिकों की मांग के आधार पर यहां चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। हरिन्द्र दायमा ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह ने अपने राजनीतिक जीवन में एकमात्र विकास को ही अपना संकल्प माना है और यही कारण है कि उनके कार्यकाल में गुरुग्राम का जितना विकास हुआ उतना कभी नहीं हुआ। आज गुरुग्राम अत्याधुनिक सुविधाओं से संपन्न हो पाया है तो इसके पीछे राव इंद्रजीत सिंह का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने समय-समय पर ऐसे अनेकों विकास कराए जिनसे जनता को लाभ हुआ है। यही कारण है की जनता का समर्थन और सहयोग भी उन्हें हमेशा प्राप्त होता रहा है।
Comments are closed.