[post-views]

राव इंद्रजीत सिंह ने दक्षिण हरियाणा के हितों का हमेशा रखा ख्याल : गजराज दायमा

2,378

गुरुग्राम, 22 मई (ब्यूरो) : बीजेपी नेता एवं जिला ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य गजराज दायमा ने केंद्रीय राज्य मंत्री और गुरुग्राम से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लोगों से संपर्क स्थापित करते हुए उनको भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की। गजराज दायमा ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने देशभर में किसानों के कल्याण के लिए जितना काम किया है उतना अब तक किसी सरकार ने नहीं किया। बीजेपी सरकार करोड़ों किसानों को लंबे समय से किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दे रही है। इसके तहत किसानों को 6000 रुपए प्रति वर्ष सम्मान निधि के रूप में दिए जा रहे हैं। हरियाणा में बीजेपी सरकार किसानों की 14 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है। किसानों के खराब फसलों का मुआवजा सीधे उनके खाते में भेजा जा रहा है। गजराज दायमा ने कहा कि बीजेपी सरकार के सहयोग से दक्षिण हरियाणा के लोकप्रिय नेता राव इंद्रजीत सिंह ने भी किसान हित में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। राव इंद्रजीत सिंह ने दक्षिण हरियाणा के किसानों के लिए 135 करोड़ की लागत से जेएलएन फीडर योजना को पूरा कराया है। इसके साथ उनके प्रयास से 100 करोड़ रुपए से नहरों पुनर्विकास करने का काम भी हुआ है। गजराज दायमा ने कहा कि पहले दक्षिण हरियाणा की नहरों में पानी काफी काम आता था, पानी टेल तक नहीं पहुंच पाता था लेकिन राव इंद्रजीत सिंह के प्रयास से आज दक्षिण हरियाणा के किसानों को पानी की सुविधा प्राप्त हो रही है। उन्होंने गुरुग्राम में संसाधनों का विकास करने के साथ पूरे दक्षिण हरियाणा के हितों का ख्याल रखा है और यही कारण है राव इंद्रजीत सिंह और बीजेपी के प्रति जनता का विश्वास पूरी तरह से मजबूत है। और इस चुनाव में राव इंद्रजीत सिंह को भारी मतों से विजय प्राप्त होगी।

Comments are closed.