[post-views]

राव इंद्रजीत समर्थन में इन दिग्गज नेताओं ने झोकी तन मन धन की ताकत, पढ़े पूरी रिपोर्ट

64

गुरुग्राम, 14 सितम्बर (ब्यूरो) : 23 सितम्बर को पटौदा में होने वाली शहीदी दिवस समारोह के लिए गुरुग्राम, पटौदी तथा बादशाहपुर व सोहना क्षेत्र से राव इंद्रजीत सिंह समर्थक प्रो. हंसराज यादव, गजराज दायमा, प्रवीण त्यागी, सतीश यादव, अनिल यादव ने तन मन धन की बड़ी ताकत झोकते हुए शहीदी दिवस समारोह को कामयाब बनाने के लिए तैयारी कर रहे है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इन दिग्गज नेताओं ने बड़े स्तर पर 23 सितम्बर के लिए विशेष तैयारी कर रहे है। जिसके लिए इन्होने तन मन धन से पूरी ताकत लगा रखी है। इन नेताओं से बात करने पर पता चला कि इनके द्वारा शहीदी दिवस समारोह के लिए बसें, गाड़ियाँ तथा मोटर बाइक के काफिले के लिए व्यापक स्तर पर प्लान तैयार किया गया। इस कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए इनके द्वारा तन मन के साथ काफी धन भी खर्च किया जा रहा है। राव इंद्रजीत के समर्थन में चल रही तैयारियों से साफ है कि इस बार शहीदी दिवस समारोह इतिहास रचने वाला होगा। राव समर्थक ने कहा कि पटौदा में आयोजित होने वाले शहीदी दिवस समारोह शहीदों की याद में किया जा रहा है जिसके लिए उनकी तरफ से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोई कमी नही छोड़ी जायेगी।

Comments are closed.