[post-views]

राव इंद्रजीत समर्थकों ने आरती राव के जन्मदिवस पर किया पौधारोपण

72

बादशाहपुर, 3 जुलाई (अजय) : भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री एवं भाजपा नेत्री आरती राव का जन्मदिवस आज राव समर्थकों ने धूमधाम से मनाया और पौधारोपण कर प्राकृति बचाओं का संदेश दिया। इस दौरान पूर्व विधायक बिमला चौधरी, वीरेंद्र सरपंच, जोगिन्द्र यादव खेड़की दौला, धारा रामपुरा, भूपेंद्र लाला, मोनू यादव, राकेश चोटी, यशवीर, राकेश, मुनीम, बलवान फौजी, प्रेम शिकोहपुर, सोनू पंडित, लक्ष्मीनारायण नखरोला और अन्य सम्मानित लोग।

   इस दौरान जोगिन्द्र यादव व् अन्य लोगों ने विभिन्न किस्म के पौधे लगाकर क्षेत्र को हराभरा करने की एक और बड़ी शुरुआत की। जोगिन्द्र यादव व अन्यों ने आरती राव का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया और पौधारोपण के साथ साथ सभी साथियों ने लड्डू बांटकर खुशी जताई और साथ ही सभी ने आरती राव के दीर्घायु, अच्छे स्वास्थ्य और राजनीतिक सफर की ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि आज विभिन्न जिलों में बहन आरती राव का जन्मदिवस लोगों ने विभिन्न प्रकार से मनाते हुए उनकी दीर्घ आयु की कामना की है। वही आरती राव व उनके पिता राव इंद्रजीत सिंह ने हमेशा इस क्षेत्र के विकास कार्यो की आवाज उठाई है और बड़े बड़े विकास कार्य कराने का कार्य भी किया है, जिसके लिए वह सर्व प्रथम बहन आरती राव को जन्मदिवस की बधाई देते है और उन्हें और उनके पिता राव इंद्रजीत सिंह द्वारा क्षेत्र के लिए किये गये कार्यो के लिए आभार व्यक्त करते है।

Comments are closed.