[post-views]

राव नरबीर के प्रयास से खुले दो सरल केंद्र, जनता को मिल रही भारी राहत: राकेश यादव

32

बादशाहपुर, 11 सितंबर (अजय): भाजपा नेता राकेश यादव ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा और राव नरबीर सिंह के समर्थन में बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता से संवाद स्थापित करते हुए उनसे भाजपा और राव नरबीर सिंह को जिताने का निवेदन किया राकेश यादव ने कहा कि राव नरबीर सिंह के प्रयास से जिले में 2 सरल केंद्रों का संचालन किया जा रहा है जिसके माध्यम से बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ पूरे गुरुग्राम के नागरिक 37 सरकारी विभागों की 485 योजनाओं का लाभ ले रहे हैं राकेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में राव नरबीर सिंह के प्रयास से गुरुग्राम में जहां सुशासन कायम हुआ है वहीं जनता को पूर्ण पारदर्शिता के साथ सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है भाजपा सरकार में लोगों का काम अब सरकारी विभागों में आसानी के साथ हो रहा है सरकार की इन उपलब्धियों को लेकर जनता दोबारा भाजपा सरकार बनाने और राव नरबीर सिंह को भारी मतों से विजई बनाने को तैयार है

Comments are closed.