[post-views]

राव नरबीर ने दिलाई हाईवे के चौकों को जाम से मुक्ति : राकेश यादव

34

बादशाहपुर (अजय) : भाजपा नेता राकेश यादव ने राव नरबीर सिंह के समर्थन में बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क करते हुए लोगों के समक्ष भाजपा सरकार और कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह की उपलब्धियों को रखा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के सहयोग से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे स्थित चौकों पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल रही है। राव नरबीर सिंह ने अथक प्रयास से हीरो होंडा चौक, राजीव चौक, सिग्नेचर टावर और इफको चौक पर फ्लाईओवर और अंडरपास के निर्माण कराए और इन कार्यों को पूरा होने के बाद लोगों को जाम से मुक्ति मिल रही है। उन्होंने कहा कि हीरो होंडा चौक पर करीब 46 करोड़ की लागत से बनाया गया अंडरपास यातायात की सुविधा के लिए अत्यंत सहयोगी साबित हो रहा है। इसके अलावा राव नरबीर सिंह ने हीरो होंडा चौक पर वर्षों से लंबित फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा कराने में भी काफी प्रयास किया। इन निर्माणों के होने के बाद हीरो होंडा चौक पर लोगों को जाम से पूरी तरह से मुक्ति मिली है। इसके पूर्व इस चौक पर इतना जाम लगता था कि लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया था। हीरो होंडा चौक से गुजरने के लिए लोगों को जाम में 20 से 25 मिनट का समय जाम में बर्बाद करना पड़ता था। यह समस्या वर्षों से थी। लोग परेशान रहते थे और पिछली सरकारों में बार-बार आवाज उठाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के प्रयास से यह तमाम कार्य पूरा हो सके। इसलिए जनता राव नरबीर सिंह से पूरी तरह से संतुष्ट है। राकेश यादव ने जनसंपर्क के दौरान जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा और राव नरबीर सिंह का सहयोग करने का आग्रह किया।

Comments are closed.