[post-views]

राव नरबीर की जनसभा में भारी भीड़ लेकर पहुंचे अजीत यादव

12,462

गुरुग्राम, 30 सितम्बर (ब्यूरो) : बादशाहपुर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राव नरबीर की विशाल आशीर्वाद जनसभा में भारी भीड़ देखने को मिली। इस जनसभा में उनके समर्थक अजीत यादव भी भारी दल बल के साथ पहुंचे और जनसमूह को संबोधित किया। अजीत यादव ने सभा में उपस्थित भीड़ को देखकर कहा, यह सिर्फ एक जनसभा नहीं, बल्कि जनता का राव नरबीर के प्रति प्यार और विश्वास का प्रतीक है। उनके जुड़ाव और समर्पण के कारण आज इस सभा में इतनी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। अजीत यादव ने राव नरबीर की लोकप्रियता और जनता के प्रति उनकी निष्ठा की तारीफ करते हुए कहा, बादशाहपुर क्षेत्र की जनता ने आज राव नरबीर के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया है। उनके प्रति क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों में प्यार और जुड़ाव साफ दिख रहा है। इस भीड़ ने यह साबित कर दिया है कि राव नरबीर की जीत निश्चित है। इस जनसभा में युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अजीत यादव ने कहा कि राव नरबीर का मिलनसार स्वभाव और जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता ने उन्हें जनता का प्रिय बना दिया है। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए जो योजनाएं बनाई हैं, उससे हर व्यक्ति को उम्मीद है कि क्षेत्र की प्रगति और भलाई सुनिश्चित होगी। सभा में उमड़ी इस विशाल भीड़ ने राव नरबीर के प्रति जनता का समर्थन और आशीर्वाद स्पष्ट कर दिया। अजीत यादव ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद देते हुए अपील की कि वे राव नरबीर को भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो सके। इस विशाल जनसभा और उमड़े जनसैलाब ने यह संकेत दिया कि जनता का समर्थन पूरी तरह से राव नरबीर के साथ है और आने वाले चुनाव में उनकी जीत को लेकर समर्थक बेहद उत्साहित हैं।

Comments are closed.