[post-views]

राव नरबीर की पिछली उपलब्धियों से जनता का विश्वास कायम, इस बार बड़ी जीत तय : अजीत यादव

9,149

गुरुग्राम, 18 सितम्बर (ब्यूरो) : भाजपा नेता और राव नरबीर के प्रमुख समर्थक अजीत यादव ने विश्वास जताया है कि इस बार राव नरबीर की जीत बड़ी और निश्चित होने वाली है। यादव ने कहा कि राव नरबीर की पिछली उपलब्धियों और विकास योजनाओं के कारण जनता का भरोसा पूरी तरह से उनके साथ है। उन्होंने हमेशा अपने क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए काम किया है, और यही वजह है कि इस बार जनता उन्हें भारी समर्थन दे रही है। अजीत यादव ने कहा राव नरबीर ने अपने पिछले कार्यकाल में बादशाहपुर और गुरुग्राम क्षेत्र में जो काम किए, वे हर किसी के सामने हैं। उन्होंने बुनियादी ढांचे के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया, क्षेत्र में सड़कों का निर्माण, जल निकासी व्यवस्था में सुधार, और बिजली आपूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया। उन्होंने आगे बताया कि राव नरबीर की नीतियों ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को भी नई ऊंचाइयां दी हैं। यादव ने जोर देते हुए कहा कि राव नरबीर ने अपने कार्यकाल में कई स्कूलों और अस्पतालों को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए। उनकी योजनाओं ने न केवल क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा दी, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं का भी विस्तार किया, जिससे लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकीं। अजीत यादव ने जनता से अपील की कि इस बार के चुनाव में राव नरबीर को भारी मतों से विजयी बनाकर क्षेत्र के विकास को और तेज़ी से आगे बढ़ाने का अवसर दिया जाए। उन्होंने कहा राव नरबीर की पिछली उपलब्धियां और उनकी विकास योजनाओं पर जनता का विश्वास कायम है। इस बार की जीत बड़ी और ऐतिहासिक होने वाली है। राव नरबीर के समर्थन में जनता के बीच बढ़ते उत्साह और विश्वास को देखते हुए, अजीत यादव का मानना है कि उनकी जीत से क्षेत्र को और भी बेहतर विकास कार्य मिलेंगे और बादशाहपुर तथा गुरुग्राम की जनता को प्रगति का नया मार्ग दिखेगा।

Comments are closed.