[post-views]

राव नरबीर के अथक प्रयासों से वार्ड को मिली विभिन्न सौगात

56

गुड़गांव, 29 सितम्बर (ब्यूरो) : नगर निगम वार्ड 35 नाथूपुर से पार्षद पति लीलूराम सरपंच का कहना है कि आज उनके वार्ड में जो भी विकास कार्यो की सौगात मिली है उसमे राव नरबीर सिंह का अहम योगदान है जिसके लिए वार्ड की जनता और स्वयं उनका आभार व्यक्त करते है उन्होंने कहा कि वार्ड में चहुमुखी विकास के लिए लगातार तरह तरह की योजनाओं के तहत कार्य किये जा रहे है जिसका पूरा श्रय राव नरबीर सिंह को जाता है

  लीलूराम सरपंच ने कहा कि पार्षद कुसुम ने जो कहा वह करके दिखाया है निगम चुनाव में नाथूपुर क्षेत्र की जनता से जो वादा किया था, उन्होंने अब वह पूरा करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि वार्ड विकास कार्यों के लिए उनके अथक प्रयासों से अब वार्ड की समस्याओं पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है। जिसके चलते लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्याएं उठानी पड़ रही थी। उनके चुनावी एजेंडे के दौरान जो भी मुख्य वायदे उन्होंने किए थे। उन पर कार्य करते हुए वार्ड विकास के लिए उनकी तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है। नाथूपुर कस्बे में जहां पेयजल आपूर्ति लाइन से लेकर पक्की गलियों का निर्माण तथा जगह-जगह साफ सफाई व्यवस्था में उचित कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा आने वाले समय में उन कार्यों को भी स्वीकृति दिलाने का काम किया जाएगा।

Comments are closed.