[post-views]

राव नरबीर की जीत पक्की, 36 बिरादरी उनके साथ खड़ी है : अशोक यादव

2,489

गुरुग्राम, 28 सितम्बर (ब्यूरो) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र की 36 बिरादरी, विशेषकर अहीरवाल, इस बार पूरी तरह से राव नरबीर सिंह के समर्थन में खड़ी है। उक्त बातें अशोक यादव ने कही। उन्होंने कहा कि राव नरबीर का विकासपरक दृष्टिकोण और लोगों के बीच उनकी गहरी पैठ ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उनके अनुसार, क्षेत्र की जनता का जोश और समर्थन यह साबित करता है कि इस बार राव नरबीर भारी मतों से जीतकर विधानसभा पहुंचेंगे। अशोक यादव ने कहा कि राव नरबीर सिंह ने हमेशा जनता के हितों के लिए काम किया है। उनके द्वारा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण और अन्य बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के जो प्रयास किए गए हैं, उनका लाभ सीधे जनता को मिला है। यही वजह है कि सभी बिरादरियां, विशेष रूप से अहीरवाल, एकजुट होकर राव नरबीर के समर्थन में आगे आई हैं। उनका कहना है कि राव नरबीर का ईमानदार और विकासोन्मुखी नेतृत्व ही उनके प्रति जनता के समर्थन का मुख्य कारण है।

 यादव ने यह भी कहा कि राव नरबीर सिंह ने कभी भी जाति-धर्म से ऊपर उठकर सबको साथ लेकर काम किया है। उनके लिए क्षेत्र के सभी समुदाय समान हैं, और यही समर्पण और निष्पक्षता उनके प्रति जनता के उत्साह का कारण है। उन्होंने कहा, राव नरबीर की सोच और दृष्टिकोण ने क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उनके नेतृत्व में सभी बिरादरियों को समान अधिकार और विकास का मौका मिला है। यही वजह है कि 36 बिरादरियां उन्हें अपना नेता मानती हैं और उनके समर्थन में खड़ी हैं। इस बार चुनावी माहौल में राव नरबीर सिंह के समर्थन में सभाएं और रैलियां हो रही हैं, जिनमें भारी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं। अशोक यादव का मानना है कि यह उत्साह और समर्थन इस बात का प्रमाण है कि क्षेत्र की जनता ने अपना मन बना लिया है और राव नरबीर को भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजने के लिए तैयार है। अशोक यादव ने कहा कि राव नरबीर सिंह की जीत सिर्फ एक व्यक्ति की जीत नहीं होगी, बल्कि यह बादशाहपुर की जनता और उनकी अपेक्षाओं की जीत होगी। उनका कहना है कि राव नरबीर का नेतृत्व क्षेत्र में निरंतर प्रगति और खुशहाली लाएगा और लोगों के विश्वास पर खरा उतरेगा।

Comments are closed.