[post-views]

राव नरबीर नेर्त्तिव में गुरुग्राम के समग्र विकास के लिए भाजपा जरूरी : लीलू सरपंच

2,512

गुरुग्राम, 13 सितम्बर (ब्यूरो) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं। राव नरबीर के प्रमुख समर्थक और लीलू राम सरपंच ने दावा किया है कि इस बार राव नरबीर की जीत तय है, और अब चुनावी मार्जिन को बढ़ाने के लिए जनता से लगातार समर्थन मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में ही गुरुग्राम का समग्र विकास संभव है, और क्षेत्र को लुटने से बचाने के लिए राव नरबीर का नेतृत्व बेहद जरूरी है।

 लीलू राम सरपंच ने कहा कि राव नरबीर ने अपने पिछले कार्यकाल में जो विकास कार्य किए हैं, वह किसी से छिपे नहीं हैं। सड़कों का सुधार, जल आपूर्ति का विस्तार, और शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने जैसे कामों से क्षेत्र की तस्वीर बदल गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में गुरुग्राम ने जिस तरह से विकास की नई ऊंचाइयाँ छुईं, वह किसी अन्य सरकार के नेतृत्व में मुमकिन नहीं था। उन्होंने जनता से अपील की कि वे एक बार फिर राव नरबीर के पक्ष में मतदान करें, ताकि क्षेत्र का विकास रुके नहीं, बल्कि और तेज़ गति से आगे बढ़े। लीलू राम सरपंच का मानना है कि इस बार जनता का समर्थन और भी मज़बूत होगा, और राव नरबीर भारी मार्जिन से जीत दर्ज करेंगे।

 उनका कहना है कि गुरुग्राम जैसे तेजी से विकसित हो रहे शहर में अगर विकास की गति को बनाए रखना है, तो भाजपा के नेतृत्व को ही आगे लाना होगा। उन्होंने कहा कि राव नरबीर के बिना क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं और विकास योजनाओं का सही क्रियान्वयन संभव नहीं है। लीलू राम सरपंच ने जनता को चेताया कि अगर गलत हाथों में सत्ता चली गई, तो गुरुग्राम का विकास अवरुद्ध हो सकता है। इसलिए इस बार चुनाव में राव नरबीर को समर्थन देकर गुरुग्राम को लुटने से बचाना आवश्यक है।

Comments are closed.