[post-views]

राव नरबीर पर जनता का पूर्ण भरोसा, सरकार में आते ही खुलेगा विकास का द्वार : लीलू सरपंच

4,198

 गुरुग्राम, 1 अक्तूबर (ब्यूरो) : नाथूपुर के सरपंच लीलू ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राव नरबीर सिंह पर जनता के गहरे भरोसे की बात कहते हुए दावा किया कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। लीलू सरपंच ने कहा कि राव नरबीर के सरकार में आते ही विकास के नए द्वार खुलेंगे और नाथूपुर एवं डीएलएफ क्षेत्र की जनता इस बार भी बंपर मतों से उन्हें चुनाव में जिताएगी। लीलू सरपंच ने कहा कि राव नरबीर जनता के नेता हैं, जिन्होंने हमेशा क्षेत्र की भलाई और विकास के लिए कार्य किया है। सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे बुनियादी मुद्दों पर उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ काम किया है। क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को समझकर उन्हें हल करने का प्रयास किया है, जिसके चलते आज जनता का उन पर अटूट भरोसा है। उनके कार्यों और सेवाभावना के कारण क्षेत्र की जनता एक बार फिर से उन्हें अपना आशीर्वाद देने के लिए तैयार है। लीलू सरपंच ने यह भी कहा कि नाथूपुर और डीएलएफ के लोग राव नरबीर के कार्यों से खुश हैं और इस बार चुनाव में भारी मतों से उन्हें विजयी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि राव नरबीर के नेतृत्व में क्षेत्र में विकास की गति तेज होगी और सभी वर्गों को इसका लाभ मिलेगा। खासकर गांवों और शहरी क्षेत्रों में संतुलित विकास होगा, जिससे हर क्षेत्रवासी को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

 उन्होंने जनता से अपील की कि वे 5 अक्तूबर को अपने मताधिकार का सही प्रयोग करें और राव नरबीर को भारी मतों से जिताएं। लीलू सरपंच ने कहा कि राव नरबीर की जीत से क्षेत्र का विकास तेजी से आगे बढ़ेगा और जनता को हर क्षेत्र में सुधार और उन्नति दिखाई देगी। उनके नेतृत्व में क्षेत्र की आवाज सरकार तक पहुंचाई जाएगी और हर समस्या का समाधान समय पर निकाला जाएगा। लीलू सरपंच ने अंत में विश्वास जताया कि राव नरबीर की जीत केवल उनकी व्यक्तिगत जीत नहीं होगी, बल्कि यह पूरे क्षेत्र की जीत होगी, क्योंकि वे जनता के हित में काम करने के लिए हमेशा समर्पित रहते हैं। जनता का समर्थन राव नरबीर के साथ है, और उनकी जीत से क्षेत्र में विकास और समृद्धि का नया अध्याय शुरू होगा।

Comments are closed.