[post-views]

राव नरबीर को जनसभा में अमित शाह और जनता ने दिया जीत का आशीर्वाद : विपिन त्यागी

3,518

गुरुग्राम, 30 सितम्बर (ब्यूरो) : बादशाहपुर क्षेत्र के ढोरका में आयोजित भाजपा प्रत्याशी राव नरबीर की विशाल आशीर्वाद जनसभा ऐतिहासिक रही। इस जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति ने माहौल को और अधिक जोशीला बना दिया। राव नरबीर के समर्थक विपिन त्यागी ने इस सभा को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों ने राव नरबीर को भारी संख्या में पहुंचकर जीत का आशीर्वाद दिया है, जिससे राव नरबीर की जीत लगभग तय मानी जा रही है। विपिन त्यागी ने जनसभा में उमड़ी भीड़ को देखते हुए कहा कि यह केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता का राव नरबीर के प्रति विश्वास और समर्थन का प्रमाण है। उन्होंने कहा ढोरका में हुई यह जनसभा राव नरबीर के प्रति क्षेत्र के लोगों के प्यार और समर्थन को दिखाती है। अमित शाह की मौजूदगी ने सभा को नई ऊर्जा दी और जनता ने खुलकर राव नरबीर को अपना समर्थन दिया।

 इस जनसभा में अमित शाह ने भी जनता को संबोधित किया और भाजपा की नीतियों और योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए राव नरबीर को बादशाहपुर से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि राव नरबीर ने क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए लगातार काम किया है और वे एक सशक्त और जनप्रिय नेता हैं। विपिन त्यागी ने कहा कि इस जनसभा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि राव नरबीर को जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त है। उन्होंने सभा में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह समर्थन भाजपा की विचारधारा और राव नरबीर के नेतृत्व में जनता के विश्वास को दर्शाता है। जनसभा में उपस्थित हजारों की संख्या में लोगों ने राव नरबीर के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की और उनकी जीत के लिए आशीर्वाद दिया। इस विशाल जनसभा ने चुनावी माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया है, और भाजपा कार्यकर्ता भी राव नरबीर की जीत को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

Comments are closed.