[post-views]

राव नरबीर की होगी हरियाणा में सबसे बड़ी जीत : महामंत्री अजीत

8,504

गुरुग्राम, 19 सितम्बर (ब्यूरो) : भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अजीत यादव ने बादशाहपुर से भाजपा प्रत्याशी राव नरबीर की जीत को हरियाणा की सबसे बड़ी जीत करार दिया है। अजीत यादव ने कहा कि जनता ने इस बार मन बना लिया है कि राव नरबीर को भारी मतों से विजयी बनाना है, क्योंकि गुरुग्राम के विकास के लिए उनके जैसा सक्षम और प्रभावी नेता कोई दूसरा नहीं है। अजीत यादव ने कहा राव नरबीर ही वह नेता हैं, जो गुरुग्राम को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। 2014-19 के उनके कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में जितने विकास कार्य हुए, वह सभी के सामने हैं। उस समय प्रशासन और सरकार में राव नरबीर की तूती बोलती थी और उन्होंने कई महत्वपूर्ण योजनाओं को जमीन पर उतारा। यादव ने आगे कहा कि जनता को अब यह साफ पता है कि गुरुग्राम के सुधार और विकास के लिए राव नरबीर ही एकमात्र चेहरा हैं, जो सरकार से अपने प्रभाव के जरिए काम करवा सकते हैं। उन्होंने राव नरबीर के पिछले कार्यकाल को उदाहरण देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में सड़कें, जल आपूर्ति, बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं में सुधार हुआ था, जिसे जनता भूली नहीं है। अजीत यादव ने जनता से अपील की कि वे राव नरबीर को भारी मतों से जीत दिलाएं ताकि गुरुग्राम और बादशाहपुर का विकास तेजी से आगे बढ़ सके। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार राव नरबीर की जीत हरियाणा में सबसे बड़ी होगी और वह क्षेत्र की हर समस्या का समाधान करेंगे। कार्यक्रम के अंत में अजीत यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार में राव नरबीर का मंत्री पद पक्का है और उनके नेतृत्व में क्षेत्र में विकास की नई लहर आएगी।

Comments are closed.