[post-views]

राव नरबीर के प्रयासों से बादशाहपुर क्षेत्र का कोई इलाका विकास कार्यो से वंचित नही : साहबराम उर्फ़ लीलू

31
बादशाहपुर,  (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र का कोई इलाका नहीं होगा जो विकास से वंचित रहा हो, उक्त बातें राव नरबीर समर्थक साहबराम उर्फ़ लीलू ने बोलते हुए कही, उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल के कार्यकाल के दौरान राव नरबीर सिंह ने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में सामुदायिक भवनों, चौपालों, सड़कों और फ्लाईओवर व अंडरपास के निर्माण के साथ एलिवेटेड फ्लाईओवर की स्वीकृति तथा बूस्टिंग स्टेशनों के निर्माण आदि से संबंधित सैकड़ों कार्य कराए हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है। हर दिन वह कहीं न कहीं किसी विकास कार्य के पूरे होने पर उसका लोकार्पण और नए विकास कार्य का शिलान्यास करने का काम कर रहे हैं। यही कारण है कि उनके प्रति जनता का विश्वास कायम है और आगामी विधानसभा चुनाव में वे भारी मतों से विजई होंगे। भाजपा साहबराम ने कहा कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के अथक प्रयास से बादशाहपुर को तहसील की सौगात प्राप्त हो सकी। उन्होंने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए राव नरबीर सिंह ने यह बहुत बड़ा काम किया है। पूर्व में लोगों को तहसील संबंधी कार्यों के लिए गुरुग्राम तक की दूरी तय करनी पड़ती थी। लेकिन अब इस परेशानी से बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मुक्ति मिलेगी। साहबराम ने कहा कि राव नरबीर सिंह बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ गुरुग्राम और पूरे हरियाणा के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं। बिना किसी भेदभाव का हर क्षेत्र में समान विकास कार्य हो रहे हैं। आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव और भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में संपर्क स्थापित कर रहे साहबराम उर्फ़ लीलू ने कहा कि राव नरबीर सिंह जनता के एक ऐसे सच्चे हितैषी हैं जिनके यहां कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या और बात को लेकर पहुंचता है तो अवश्य ही उसका सहयोग करने का काम करते हैं।
फोटो : साहबराम उर्फ़ लीलू

Comments are closed.