[post-views]

राव नरबीर सिंह ने दिलाई स्पोर्ट्स स्टेडियम की सौगात: अजय यादव

38

बादशाहपुर, 24 अगस्त (अजय): भाजपा किसान प्रकोष्ठ के बादशाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि प्रदेश के जनप्रिय कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में स्पोर्ट्स स्टेडियम की सौगात दिलाई| करीब एक करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन इस स्पोर्ट स्टेडियम का निर्माण होने के बाद बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ पूरे गुरुग्राम के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने में कामयाबी मिलेगी| अजय यादव ने कहा कि गुरुग्राम के साथ पूरा हरियाणा खेल प्रतिभाओं से भरा हुआ है लेकिन इनके विकास को लेकर पिछली सरकारों ने उतनी गंभीरता से काम नहीं किया जितना भाजपा सरकार में हो रहा है| अजय यादव ने कहा कि कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र का व्यापक विकास कराने के साथ युवाओं को आगे बढ़ाने को लेकर भी सृजन का काम कर रहे हैं| इसी को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने क्षेत्र के युवाओं की मांग पर स्पोर्ट्स स्टेडियम के निर्माण कराने का रास्ता साफ किया| इसके कारण युवा भी कैबिनेट मंत्री से काफी खुश है और उनको हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान जिताने का वादा कर रहे हैं|

फोटो: अजय यादव

Comments are closed.