[post-views]

पटौदी की गौरवशाली भारत रैली के लिए राव इंद्रजीत समर्थकों ने झोंकी ताकत

पानी की तरह पैसा बहा कर प्रचार में जुटे समर्थक

2,537

बादशाहपुर, 23 जून (अजय) : भारतीय जनता पार्टी की गुरुग्राम लोकसभा में गौरवशाली भारत रैली 25 जून को नई अनाज व सब्जी मंडी जाटौली, पटौदी जिला गुरुग्राम में सुबह 10 बजे होगी। रैली को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह सम्बोधित करेगें, इस रैली में कई केन्द्रीय नेता भी शामिल हो सकते है। इस रैली को लेकर भाजपा पदाधिकारियों, समर्थकों तथा राव इंद्रजीत के समर्थक इस कार्यक्रम को लेकर काफी एक्टिव नजर आ रहे है। इस रैली में भीड़ जुटाने के लिए गुरुग्राम लोकसभा की अलग-अलग विधानसभाओं में मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठकें ली जा रही है और इस रेली को लेकर जिम्मेदारियां सौपी गई है, ताकि भारी संख्या में भीड़ जुटाकर रेली को कामयाब बनाया जाए। राव इंद्रजीत के समर्थकों सतीश कन्हैई, प्रो.हंसराज यादव, गजराज दायमा, सतीश यादव नवादा ने कहा कि प्रदेश में हर लोकसभा क्षेत्र में रैली हो रही है। इसमें पीएम की नीतियों और उनके द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फैसलों समेत आगामी रोड मैप को लेकर तमाम नेता अपने विचार रखेंगे। इसमें हरियाणा सरकार द्वारा किए गए कामों का भी ब्यौरा रखा जाएगा।

स्थानीय लोगों में इस बात की भी चर्चा है कि अगले साल लोकसभा चुनाव को लेकर भी इस रैली के कई माइने निकाले जा रहे है, बताया जा रहा है कि इस सभा के माध्यम राव इंद्रजीत सिंह की जनसमर्थन का आकलन भी होगा। जिस पर भाजपा पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा आगे रिपोर्ट सौपी जायेगी। गुरुग्राम जिले से राव इंद्रजीत सिंह के समर्थक इस रैली को लेकर काफी सक्रिय हो गये है, जिसमे खासतौर से सतीश कन्हैई, प्रो.हंसराज यादव, गजराज दायमा, सतीश यादव नवादा बड़े स्तर पर होडिंग, सोशल मीडिया, तथा अख़बारों के माध्यम इस रैली में भीड़ जुटाने के लिए पानी की तरह पैसा बहा कर प्रचार में जुटे हुए है, बताया जा रहा है कि इन नेताओं की तरफ से उनके क्षेत्र से गाड़ियों, बसों एवं अन्य माध्यम से ज्यादा से ज्यादा भीड़ ले जाने के लिए कई तरह की योजनाओं पर काम किया जा रहा है।

Comments are closed.