[post-views]

राव के अथक प्रयास से दक्षिण हरियाणा को मिल सका 22वां एम्स : प्रो. हंसराज

2,403

गुरुग्राम, 18 मई (ब्यूरो) : वरिष्ठ भाजपा नेता और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य प्रो.हंसराज यादव गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। प्रो. हंसराज ने क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर जनसंपर्क कर बीजेपी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए नागरिकों से राव इंद्रजीत सिंह को भारी मतों से जिताने का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा के लोकप्रिय नेता राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम के साथ पूरे दक्षिण हरियाणा के विकास में सहयोग किया है। उनके ऐतिहासिक कार्यों में रेवाड़ी में एम्स का निर्माण भी शामिल है। एम्स का निर्माण शुरू कराना राव इंद्रजीत सिंह का ऐतिहासिक कार्य है। प्रो. हंसराज यादव ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के रेवाड़ी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी। देश के इस 22वें एम्स का निर्माण रेवाड़ी के मजरा में 1646 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में एम्स का निर्माण होने से गुरुग्राम के साथ पूरे दक्षिण हरियाणा के नागरिकों को इलाज की अत्याधुनिक सुविधा प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एम्स न होने के कारण यहां के नागरिक लंबे समय से इलाज की परेशानियों से जूझ रहे हैं। इसको देखते हुए लंबे संघर्ष के बाद राव इंद्रजीत सिंह ने एम्स की स्वीकृत कराने का ऐतिहासिक कार्य किया। उनके इस प्रयास की सराहना पूरे दक्षिण हरियाणा में हुई। प्रो. हंसराज यादव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देशभर में 2014 के बाद 15 एम्स स्वीकृत हुए हैं। जबकि 2014 के पहले 70 साल में देशभर में केवल 7 एम्स बन पाए थे। प्रो. हंसराज यादव ने कहा कि आजादी के बाद साल 2014 तक जहां 380 मेडिकल कॉलेज बनाए गए, वहीं बीजेपी सरकार ने 10 वर्षों ही में 300 मेडिकल कॉलेज बना दिए। इन्हीं ऐतिहासिक कार्यों की बदौलत जनता का विश्वास पीएम मोदी और बीजेपी के प्रति पूरी तरह से मजबूत है। प्रो हंसराज ने लोगों से निवेदन किया कि बीजेपी को मतदान कर राव इंद्रजीत सिंह को भारी से भारी मतों से विजई बनाएं।

Comments are closed.