[post-views]

सत्ता के बिना ही समाज कल्याण मे जुटा नवजन चेतना मंच

49

गुड़गांव, 28 नवम्बर (ब्यूरो) :  दक्षिण हरियाणा को उसका हक दिलाने के उद्देश्य से इन दिनों सत्ता के बिना ही समाज कल्याण में नव जन चेतना मंच जुटा हुआ है उक्त विषय में गुड़गांव जिले के लोग खासतौर से नव जन चेतना मंच के बारे में बातें करते हुए इस संस्था की पहल का सम्मान कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आज नवजन चेतना मंच तथा उसके संयोजक वशिष्ट कुमार निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा में जुटे हुए है
नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ गोयल ने बोलते हुए कहा कि लोगों का कहना है कि नवजन चेतना मंच ही लोगों की समस्याओं को सुनने वाला एक मात्र गैर राजनीतिक संस्थान है, जोकि लोगों के अच्छे बुरे वक्त में एक साथ खड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि नव चेतना मंच विकास के पथ पर अपनी नीति बनाकर चलने के लिए दक्षिण हरियाणा की जनता को एकत्रित कर रहे हैं। जिसमें वह अभी तक काफी हद तक कामयाब भी हुए हैं। जिसका असर नवजन चेतना मंच द्वारा आयोजित की जा रही रैलियों से भी निकल कर सामने आ रहा है।नव जन चेतना मंच हरियाणा द्वारा गुरुग्राम सहित पूरे दक्षिण हरियाणा में जनता के भविष्य सुधारने के पथ पर अग्रसर दिखाई पड़ रहा है।

Comments are closed.