बादशाहपुर, 8 अगस्त (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व चेयरमैन राव अभय सिंह ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के दूसरे दिन भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की| बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह आयोजित श्रद्धांजलि सभाओं में पहुंचे राव अभय ने कहा कि सुषमा स्वराज के निधन से भाजपा के साथ पूरे देश की राजनीति को भारी नुकसान पहुंचा है| उन्होंने भाजपा को बुलंदियों पर पहुंचाने का काम किया| राव अभय सिंह ने इस दौरान लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार अत्यंत जिम्मेदारी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के दायित्वों को निभा रही है| राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर पिछले 2 माह के अंदर भाजपा सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए| उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35ए हटाना भाजपा सरकार का सबसे बड़ा ऐतिहासिक निर्णय है| पिछले 7 दशक से इन धाराओं के दुरुपयोग का दंश झेल रही कश्मीर की जनता को इससे नई आजादी मिली है| कश्मीर ही नहीं बल्कि पूरे देश को इस स्वर्णिम फैसले का पिछले 7 दशक से इंतजार था| राव अभय ने कहा कि केंद्र सरकार का फैसला कश्मीर के नागरिकों को एक बेहतर जीवन देने, कश्मीर का समुचित विकास होने और आतंकवाद को समाप्त करने में काफी सहयोगी सिद्ध होगा|
फोटो: राव अभय सिंह
Comments are closed.