[post-views]

निगम चुनाव तैयारियों को लेकर चुनाव इंचार्ज ने दिए कार्यकर्ताओं को निर्देश

192

बादशाहपुर,1 जुलाई (अजय) : नगर-निगम चुनाव के लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है, जिसको लेकर भाजपा के मानेसर नगर निगम चुनाव इंचार्ज रामविलास शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के निर्देश दिए है l रामविलास शर्मा ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए कहा कि सभी बूथ एजेंट तथा चुनाव की जिम्मेदारी सम्भालने वाले सभी कार्यकर्ताओं को अब एक्टिव होने की जरूरत है l जानकारी के अनुसार बैठक में कहा गया कि अब नगर निगम चुनाव के लिए ज्यादा समय ही रह गया है, जिसके लिए बूथ स्तर से लेकर जनता के बिच भी जाकर भाजपा की नीतियों को के बारे में लोगों को बताये और भाजपा के कार्यों के बारे में प्रचार करें ताकि आगामी निगम चुनाव में भाजपा को भारी जन समर्थन मिल सके l वही भाजपा द्वारा तीनो नगर निगम चुनाव में भाजपा के मेयर एवं पार्षद रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल करने का दावा किया जा रहा है, हालाकि गठबंधन को लेकर मेयर एवं पार्षदों की सीटों पर भी आगे चलकर कुछ बटवारा हो सकता है l जिस पर अभी पार्टी की तरफ से कोई निर्णय नही लिया गया है l वही भाजपा की तरफ से साफ़ कर दिया है जोकि इस पर निगम चुनाव में भाजपा के तय मापडंडो पर ही कार्यकर्ताओं को भाजपा का टिकेट मिलेगा l जिसके साथ भाजपा का एक एक कार्यकर्ता जुटकर उन्हें चुनाव जीताने के लिए पूरी ताकत लगाकर विजय हासिल करेगा l हालाकि अभी भाजपा की बैठक में निगम चुनाव को लेकर कोई तारीखों के बारे में चर्चा तो नही हुई लेकिन चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के निर्देश से यह तो स्पष्ट हो गया कि अब चुनाव ज्यादा दूर नही है l जिसके लिए नेताओं को अब मैदान में उतरकर अपनी दावेदारी ठोकनी होगी, जो नेता अपनी दावेदारी लोगों के बिच पहुंचकर मजबूती से रख पायेगा उसे ही इस बार निगम चुनाव में जीत हासिल होगी फिर वह चाहे किसी पार्टी की टिकट पर लड़े या फिर निर्दलीय l

Comments are closed.