बादशाहपुर, 18 अप्रैल (अजय) : रेलवे एडवाइजरी कमेटी के सदस्य प्रवीण त्यागी भारतीय रेल मंत्रालय के पदाधिकारी प्रवीण त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम से भाजपा प्रत्याशी के रूप में राव इंद्रजीत सिंह कल चुनाव का नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान विशाल जनसभा तथा जलसा भी आयोजित किया जाएगा। जहां राव इंद्रजीत को मजबूत करने के लिए भारी भीड़ एकजुट होकर राव इंद्रजीत का मनोबल बढ़ाने का काम क्षेत्र की जनता करेगी
प्रवीण त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि राव इंद्रजीत सिंह ने भाजपा में केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद अनेकों विकासशील योजनाओं का गुरुग्राम में शिलान्यास करा कर अपने सांसद होने की सभी जिम्मेदारियां निभाने का काम किया है। बेदाग छवि के राव इंद्रजीत सिंह ने डिफेंस यूनिवर्सिटी की बात हो या फिर नेशनल हाईवे राजमार्ग 8 पर जगह-जगह फ्लाईओवर तथा अंडरपास बनाकर रोड की रफ्तार तेज करने की बात कही हो, तो वही गुरुग्राम को जीडीए की सौगात देकर क्षेत्र के लोगों का बड़ा लाभ देने का काम किया है।
Comments are closed.