[post-views]

राव इंद्रजीत के रोड शो में युवाओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन : विमल यादव

55

गुरुग्राम (अजय) : प्रथम मेयर गुरुग्राम नगर निगम विमल यादव ने रविवार को राव इंद्रजीत सिंह के रोड शो में अपने साथ युवाओं की पूरी फ़ौज शामिल कर दिखाया कि शहर के युवा शक्ति पूरी तरह से राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में खड़ी है। जोकि चुनाव के दौरान एक एक बूथ पर खड़े होकर बूथ को मजबूत करेगें। विमल यादव ने बताया कि रोड शो कबीर भवन चौक पर शहर का पंजाबी समाज, सदर बाजार में शहर का व्यापारी वर्ग, सदर बाजार व्यापार मंडल एवं व्यापारियों की दूसरी संस्थाओं ने राव का स्वागत किया और जगह जगह राव पर फूलों की बरसात की। इसके अलावा पूर्वांचली समाज ने भी राव इंद्रजीत स्वागत किया। राव इंद्रजीत सिंह ने रोड शो से पहले सेक्टर-40 सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर-46 सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर-56 सामुदायिक केन्द्र, मोहनराम पार्क के निकट नयागांव, मारूतिकुंज, यू ब्लॉक, डीएलएफ फेज-3 नाथुपूर लीलू सरपंच के घर के सामने लोगों के बिच दौरा करते हुए 12 मई को कमल का बटन दबाकर नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

Comments are closed.