[post-views]

राव इन्द्रजीत के समर्थन में घर-घर वोटों की अपील करने पहुंचे लीलू सरपंच

182

गुरुग्राम (अजय) : गुरुग्राम की साइबर सिटी डीलर क्षेत्र में भाजपा पक्ष में वोटों की अपील करने पहुंचे लीलू सरपंच को आज क्षेत्र के लोगों का अपार जनसमर्थन मिला लोगों के बीच बोलते हुए लीलू सरपंच ने कहा कि आज देश में एक मजबूत सरकार होने के साथ-साथ दमदार प्रधानमंत्री बन सका है और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस बार भी मजबूत सरकार बनाने के लिए हम सब को एक होकर एक एक वोट डालकर भाजपा पार्टी को मजबूत करने का काम करना है, ताकि देश में फिर से मजबूत सरकार के साथ साथ मजबूत प्रधानमंत्री बन सके
राव इन्द्रजीत सिंह के समर्थन में ही क्षेत्र के युवा इंद्रजीत यादव ने नाथूपुर में घर घर जाकर वोटों की अपील करते हुए राव इन्द्रजीत को गुरुग्राम से सांसद बनाने की अपील लोगों से की इंद्रजीत ने बताया कि ईमानदार छवि के नेता राव इंद्रजीत सिंह को गुरुग्राम जैसे शहर का सांसद होना चाहिए और देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाना हमारा लक्ष्य और कर्तव्य है जिसको हम बखूबी निभाने का काम करेंगे
फोटो : लीलू सरपंच

Comments are closed.